BJP नेता के निधन पर बोला बेटा-श्रीमंत जी अब रेडमेसिविर का क्या करेंगे जब इंसान ही चला गया
भाजपा नेता राजकुमार बंसल की ऑक्सीज़न और रेडमेसिविर की कमी से मौत के बाद उनके बेटे का पार्टी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप
Ashok Chaturvedi
ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के बड़े स्थानीय नेता राजकुमार बंसल का कोरोना से निधन हो गया। उनके बेटे धीरज ने आरोप लगया कि उनके पिता की मौत ऑक्सीजन और रेडमेसिविर इंजेक्शन की कमी से हुई। राजकुमार बंसल के बेटे ने अपने पिता को खोने के बाद रोते हुए कहा कि बीजेपी वालों की कथनी करनी में बहुत अंतर है ये अपने आदमी को ही डस गए।
ज्योतिरिादित्य सिंधिया को लेकर भी राजकुमार बंसल के बेटे का दर्द सामने आया। उन्होंने कहा कि श्रीमंत जी कहते रहे कि रेडमेसिविर भिजवा रहा हूं। अब उसका क्या करेंगे जब इंसान ही चला गया। बताया जा रहा है कि राजकुमार बंसल के बेटे ऑक्सीजन और रेडमेसिविर के लिए भाजना नेताओं से गुहार लगाते रहे लेकिन नतीजा नहीं निकला।
राजकुमाार बंसल की मौत के बाद कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक उनके बेटे को सांत्वना देते नजर आए। भाजपा नेता की मौत के बाद उनके बेटे द्वारा पार्टी पर लगाए आरोप से यह साफ है कि संकट के दौर में लोग कितने बेबस है और उन्हें मदद की कितनी दरकार है।
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र से शिवराज सरकार में 9 मंत्री हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर यहां मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते नजर आ रहे हैं। \