इंदौर निगम कर्मियों की क्रूरता के शिकार बेघर बुजुर्गों के लिए सोनू सूद का बड़ा ऐलान
इंदौर के नगर निगम कर्मियों की क्रूरता के शिकार बेघर बुजुर्गों के लिए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बड़ा ऐलान किया है।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) इंदौर के नगर निगम कर्मियों की क्रूरता के शिकार बेघर बुजुर्गों के लिए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने बड़ा ऐलान किया है। सोनू सूद ने इन बेघर बुजुर्गों के लिए छत और इनके लिए खाने पीने के साथ अन्य इंतजाम करने के लिए पहल की है। सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर इसके लिए इंदौरवासियों से सहयोग की अपील भी की है।
सोनू सूद ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि मैंने कल एक न्यूज देखी है जिसमें कुछ बुजुर्गों को इंदौर की सीमा से बाहर छोड़ा जा रहा है। मैं इंदौरवासियों के साथ मिलकर इन बुजुर्गों के लिए छत के साथ खाने पीने और अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम करना चाहता हूं। मैं इनके लिए छत और इनका हक दिलाना चाहता हूं।
सोनू ने अपने वीडियो मैसेज में बुजुर्गों को अकेले छोड़ देने वाले बच्चों को भी नसीहत देते हुए ऐसा न करने की अपील की है साथ ही उन्होंने यह कहा आइए मैं और इंदौरवासी मिलकर देश के सामने एक मिसाल पेश करें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इंदौर नगर निगम के कर्मचारी सड़क पर गुजर बसर करने वाले कुछ बुजुर्गों को अपने वाहन में लेकर शहर की सीमा से बाहर छोड़ते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद निगमकर्मियों के इस व्यवहार की तीखी आलोचना हुई थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर संज्ञान लिया था
इसके बाद दो निगमकर्मियों को बर्खास्त कर अपर आयुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित कर दिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद निगम के अफसरों ने मामले की लीपापोती करने का प्रयास भी किया था।
हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने इस कार्रवाई को अपर्याप्त बताया है
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के बाद मजदूरों की मदद कर चर्चित हुए थे। इसके बाद वे लगातार असहाय लोगों की मदद का काम कर रहे हैं।