टीकमगढ़: भाजपा सरकार में नीलाम हो रही मंदिरों की ज़मीन

बल्देवगढ़ में मंदिरों की जमीन को नीलाम करने का स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।

टीकमगढ़ (जोशहोश डेस्क) हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंदिरों की जमीन की नीलाम हो रही है। टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील कार्यालय में यह नीलामी शुक्रवार को होना है। जिला प्रशासन ने चार दिन पहले क्षेत्र के 20 मंदिरों की जमीन नीलाम करने सूचना जारी की थी। मंदिरों की जमीन नीलाम किये जाने का स्थानीय स्तर पर विरोध किया जा रहा है।

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ तहसील में मंदिरों की ज़मीन की नीलामी आज हो रही है। प्रशासन ने 4 दिन पहले इसका नोटिस थमाया था। वहीं मंदिरों की जमीन को नीलाम करने के लिए प्रशासन द्वारा सूची जारी करते ही स्थानीय लोगों में विरोध शुरू हो गया है।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मुताबिक तहसीलदार बल्देवगढ़ कार्यालय द्वारा शासन संधारित मंदिर जिसकी जमीन 10 एकड़ से अधिक है। उनकी जमीन की नीलामी की सूचना जारी की गई। ऐसे क्षेत्र के 20 मंदिरों को चिंहित किया गया।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए आदेश का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है जबकि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने कांग्रेस सरकार के फैसले का विरोध किया था।

गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा मंदिरों की जमीन नीलाम करने के प्रस्ताव को बीजेपी ने हिंदू विरोधी करार दिया था। राज्य के तत्कालीन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के मंत्री पीसी शर्मा ने प्रस्ताव को लेकर कहा था कि राज्य के कई मंदिरों के पास हजारों एकड़ जमीन है, जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसी जमीनों की नीलामी से प्राप्त राशि से मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

सरकार की इस कवायद पर तब विपक्ष दल भाजपा ने सवाल उठाए थे। भाजपा का कहना था कि सरकार बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए यह प्रस्ताव ला रही है और जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, लगातार हिंदू विरोधी फैसले ले रही है। वही अब भाजपा सरकार में ही मंदिरों की जमीन नीलाम हो रही है।

Exit mobile version