जागो विधायक जागो, बरखेड़ा पठानी की सड़क सालों से बदहाल
यह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की है, जो सालों से विधायक कृष्णा गौर (Krishna Gour) के भरोसे अपने दिन बदलने का इंतजार कर रही है।
Ayushi Jain
Barkheda Pathani
जोशहोश डेस्क (मनीष उमरे) गोविंदपुरा क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) की सड़क सालों से बदहाल है। प्रदेश सरकार (MP Government) के विकास के दावों की सच्चाई राजधानी की एक सड़क बयां कर रही है। यह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की है, जो सालों से विधायक कृष्णा गौर (Krishna Gour) के भरोसे अपने दिन बदलने का इंतजार कर रही है। रहवासी अब विधायक को उनका वादा याद दिलाने के लिए आंदोलन की तैयार कर रहे हैं।
राजधानी को गोविंदपुरा इलाका दशकों से भाजपा के जनप्रतिनिधि के साथ खड़ा हुआ है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर सालों यहां के विधायक रहे हैं, अब उनकी पुत्र वधु कृष्णा गौर विधायक है, जो भोपाल की महापौर भी रह चुकी हैं। वैसे तो गोविंदपुरा के समग्र विकास का संकल्प पूरा करने की बात वह आहे-गवाहे करती रहती हैं, लेकिन बरखेड़ा पठानी की मेन सड़क उनकी संकल्प को लेकर गंभीरता की गवाही दे रही है, जो सालों से अपने दिन फिरने का इंतजार कर रही है।
रहवासी नाराज है विधायक से रहवासी सड़क की बदहाली का विधायक कृष्णा गौर उनके समर्थक पूर्व पार्षद केवल मिश्रा से कई बार कर चुके हैं, लेकिन लोगों को केवल ठीक होने का भरोसा मिला है। लोगों ने विधायक को चेतावनी दी है कि एक महीने में सड़क नहीं बनी तो वह चक्का जाम करेंगे और विधायक जागो का नारा बुलंद करेंगे। लोगों को कहना है कि शिवराज सरकार कुछ भी कहे लेकिन विकास के काम ठप पड़े हुए हैं। जब राजधानी के लोगों की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा यह कहने की जरूरत नहीं है।
इस बार तौबा कर लेंगे लोगों को कहना है कि ऐसा लगता है कि हमे भाजपा के साथ खड़ा रहने की सजा मिल रही है। हर चुनाव में सालों से हम लोग भाजपा के नुमाइंदे को समर्थन देते हैं। अब बहुत हुआ यदि जल्द सड़क ठीक नहीं की तो इस बार तौबा कर लेंगे।