मध्यप्रदेश के इस जिले में 25 अप्रैल तक लगाया टोटल लॉकडाउन
Ayushi Jain
रीवा (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अंत में लॉकडाउन का ही सहारा लेना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आज रात 10 बजे से अगले 25 अप्रैल तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया है।
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) को लेकर सहमति बनी है.इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला व समस्त विधायकगण, समाजिक संगठन एवं व्यापारियों ने सहमति जताई, बैठक में रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, नगरनिगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसपी राकेश सिंह, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर गंभीरता जताते हुए कहा कि लॉकडाउन का निर्णय जिला प्रशासन को सौंप देना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की भी जरूरत है। कोरोना कर्फ्यू कोई उपाय नहीं है परंतु वर्तमान के समय को देखते हुए यह जरूरी भी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बताई जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 8998 नए मामले सामने आए हैं।