दमोह में हार के बाद बदले गए कलेक्टर, रतलाम-गुना में भी बदलाव
आईएएस तरुण राठी के स्थान पर जबलपुर के वर्तमान कलेक्टर अनूप सिंह को दमोह जिले की कमान सौंपी गई है।
Ashok Chaturvedi
आईएएस तरुण राठी
भोपाल (जोशहोश डेस्क) दमोह में भाजपा की हार और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। अब आईएएस तरुण राठी के स्थान पर जबलपुर के वर्तमान कलेक्टर अनूप सिंह को दमोह जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं रतलाम और गुना कलेक्टर को भी बदल दिया गया है।
राज्य शासन द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक दमोह और रतलाम कलेक्टर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गाज गिरी है। दमोह में हाल ही में भाजपा उपचुनाव हारी थी इसलिए यहाँ जिले के मुखिया को बदलने के मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं रतलाम में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
नए आदेश के मुताबिक रतलाम की कमान 2012 बैच के आईएएस कुमार पुरुषोत्तम को सौंपी गई है। वे अभी गुना कलेक्टर हैं। इसके अलावा बालाघाट में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ आईएएस फ्रेंक नोबेल ए को गुना कलेक्टर बनाया गया है।
रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड को अब मध्यप्रदेश शासन में अवर सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं दमोह कलेक्टर तरुण राठी को उपसचिव बनाया गया है।