रीवा: बाइक पर बिरसा मुंडा का स्टीकर देख आदिवासी युवक की पिटाई

प्रदेश सरकार आदिवासी समुदाय को लेकर लोक लुभावन घोषणाओं में व्यस्त, आदिवासी प्रताड़ना के लगातार सामने आ रहे मामले।

रीवा (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में एक ओर आदिवासी समुदाय को लुभाने नित नई घोषणाएं हो रही हैं वहीं दूसरी ओर आदिवासी प्रताड़ना के लगतार मामले सामने आ रहे हैं। विंध्य में क्षेत्र में मज़दूरी मांगने पर दलित युवक का हाथ काटे जाने के बाद अब जननायक बिरसा मुंडा का स्टीकर बाइक पर लगा होने के चलते एक युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है।

मामला रीवा से 70 किलोमीटर दूर रामबाग का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक आदिवासी युवा दीपक कुमार कोल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक के मुताबिक 16 नवंबर जब वह खरीदारी कर रहा था उस दौरान पीछे से आए चार लोगों ने उसे पीटा। दीपक ने बताया कि वह उन चारों लोगों को जानता तक नहीं। एक ही कारण था कि मेरी बाइक पर बिरसा मुंडा का स्टीकर लगा था इसलिए उसकी पिटाई की गई।

दीपक के मुताबिक जब एक अन्य आदिवासी युवक उसे बचाने आया तो उसको भी पीटा गया। अब उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया में भी इस मामले को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल सवाल उठाए जा रहे हैं-

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इन दिनों आदिवासी समुदाय को लेकर लोक लुभावन घोषणाओं में व्यस्त है। जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। कार्यक्रम से पहले नवीनीकरण के बाद हबीबगंज स्टेशन का नाम भी गौंड रानी कमलापति के नाम पर किया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ही इंदौर के करीब पातालपानी स्टेशन का नाम भी टंट्या मामा रेलवे स्टेशन किये जाने का एलान किया है।

Exit mobile version