महाकाल के सामने उज्जैन महापौर की अभद्रता, फरेब से पाई कुर्सी का इतना अभिमान?
महाकाल मंदिर में उज्जैन के नए नवेले महापौर मुकेश टटवाल की अभद्रता की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल
Ashok Chaturvedi
उज्जैन (जोशहोश डेस्क) विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में उज्जैन के नए नवेले महापौर मुकेश टटवाल की अभद्रता की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। तस्वीर में जिस तरीके से मुकेश टटवाल महाकाल के गर्भगृह में बैठे हैं उसकी तीखी आलोचना हो रही है।
महापौर मुकेश टटवाल इस तस्वीर में महाकाल के सामने बेहद आराम की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां अन्य लोग महाकाल के सामने आस्था दर्शा कर रहे हैं वहीं मुकेश टटवाल बेहूदा तरीके से गर्भगृह में पैर पसारे नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस महापौर की इस तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि-तुम्हारी हैसियत नही है कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार मे इस तरह से बैठो, फरेब से पाई उज्जैन महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान?
वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया इन्चार्ज केके मिश्रा ने भी मुकेश टटवाल को हिंदुत्व का फर्जी ठेकेदार भी करार दिया-
गौरतलब है कि मुकेश टटवाल बेहद कांटे के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को हराकर महापौर बने हैं। वोटों की गिनती को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस का कहना है कि महेश परमार को 836 वोट से विजेता घोषित किया गया था लेकिन मतगणना में धांधली करते हुए उन्हें 736 वोट से हारा हुआ घोषित कर दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन ने सत्तापक्ष के दबाव में परिणाम उलट दिया था। चुनाव परिणाम को कांग्रेस ने अदालत में चुनौती भी दी है।