‘शिव-राज’ के फैसले पर शर्मिंदा उमा भारती, फिर दिखाए तीखे तेवर
भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने प्रदेश में एक अप्रैल से लागू नई शराब नीति पर उठाए सवाल । सोशल मीडिया पर जाहिर की पीड़ा।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) शिवराज सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। प्रदेश में लंबे समय से शराबबंदी की मांग उठा रहीं उमा भारती ने शिवराज सरकार की नई शराब नीति को लेकर शर्मिंदगी भी जाहिर की है।
उमा भारती ने एक अप्रैल से प्रदेश में लागू नई शराब नीति को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा भी जाहिर की, साथ ही कहा कि शराबबंदी को लेकर वे प्रदेश की बहन बेटियों के साथ हैं।
उमा भारती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि-
कल से चैत्र की नवरात्रि है यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है। आज हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है। मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की राज्य की इकाइयां इसी प्रकार की शराब की नीति के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।
इससे पहले उमा भारती ने भोपाल की एक शराब दुकान पर पत्थर मार कर शराबबंदी की अपनी मांग बुलंद की थी। उमा भारती की यह प्रतिक्रिया नेशनल मीडिया के साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चित हुई थी। उमा भारती की इस प्रतिक्रिया पर उनकी आलोचना भी हुई थी। कहा तो यह भी गया था कि उमा भारती को भाजपा और संघ की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा था।
इससे पहले उमा भारती शराबबंदी को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान भी कर चुकी हैं लेकिन बार-बार इस आंदोलन की तारीख को बढ़ाये जाने से उमा भारती की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। माना जा रहा है कि उमा भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ सीधे मैदान में आने की बजाय बजाय बीच का रास्ता तलाश रही हैं। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि शराबबंदी के माध्यम से उमा भारती प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होकर अपनी खोई जमीन तलाशने की कवायद में हैं।