BJP के पूर्व MLA को लेडी SDM की लताड़, दम हो तो हटा के दिखा नौकरी से
भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के बड़नगर में भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम गुस्से में पूर्व विधायक को लताड़ लगाती नज़र आ रहीं हैं। एसडीएम ने यहाँ तक कहा कि दम हो तो हटा के दिखा नौकरी से।
बताया जा रहा है कि जल निकासी का काम करा रहीं एसडीएम ने पहले पूर्व विधायक को समझने की कोशिश की लेकिन पूर्व विधायक जब अभद्रता पर उतारू हुए तो एसडीएम भी आपा खो बैठीं। उन्होंने पूर्व विधायक को लताड़ लगाते हुए कहा कि मुझे काम सिखाने की जरुरत नहीं, दफा हो जाओ यहाँ से और दम हो तो नौकरी से निकलवाकर देख लो।
अब दोनों के बीच तीखी तकरार का वीडियो वायरल है। कांग्रेस ने भी वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक के साथ भाजपा पर कटाक्ष किया है-
वीडियो बंगरेड ग्राम का बताया जा रहा है। यह मामला भी 4 दिन पुराना है जो अब वायरल हो रहा है। पूरा विवाद बंगरेड ग्राम में लंबे समय से जलभराव की समस्या को लेकर हुआ। जलभराव की शिकायत के बाद एसडीएम निधि सिंह यहाँ जेसीबी लेकर पहुंची थीं। जब एसडीएम जल निकासी का काम करा रही थी तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी अपने समर्थकों के साथ पहुँच गए। यहां पानी की निकासी को लेकर शांतिलाल धबाई ने एसडीएम निधि सिंह को कुछ ऐसे सुझाव दिए जो उन्हें नागवार गुजरे जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया।