दमोह: बीमार मां के लिए मांगी ऑक्सीजन,केंद्रीय मंत्री पटेल का जवाब- ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक मरीज के परिजन से असंवेदनशील व्यवहार करते नज़र आ रहे हैं।
Ashok Chaturvedi
दमोह (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की भारी कमी से लोगों की जान जा रही है। वहीं दमोह में जब एक मरीज के परिजन ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने ऑक्सीजन की कमी को लेकर शिकायत की ती उसे दो टूक जवाब मिला- ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा।
पूरे वाकए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मंत्री पटेल से शिकायत कर रहा है। वह अपनी बीमार मां के लिए ऑक्सीजन को लेकर फिक्रमंद नज़र आ रहा है।
मंत्री ने इस पर जवाब दिया- ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा। उनका मंतव्य दो चांटे की तरफ समझ आ रहा है। इस पर युवक ये कहता दिखाई दे रहा है कि हां खा लेंगे हमारी मां तो वैसे ही खा रही रही है। युवक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही बताया जा रहा है।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को वोटिंग के बाद से ही दमोह में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दमोह के जिला अस्पताल में इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। मंगलवार को ही दमोह अस्पताल में मरीजों के परिजनों यहां पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडरों को जबर्दस्ती ले जाते तक दिखाई दिए थे।