छिंदवाड़ा: कमलनाथ का बारिश में, खाली सड़क पर CM का प्रचार वायरल
निकाय चुनाव में कमलनाथ का गृहनगर छिंदवाड़ा हॉट सीट, शक्रवार को छिंदवाड़ा में प्रचार के दो वीडियो वायरल
Ashok Chaturvedi
छिंदवाड़ा (जोशहोश डेस्क) नगरीय निकाय के चुनाव के लिए अब दोनों ही दल पूरी ताकत लगा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जमकर पसीना बहा रहे हैं वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मैदानी मोर्चा संभाल रखा है। इस बीच कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय चुनाव पर सबकी निगाह लगी हुई है।
शक्रवार को छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दो वीडियो खूब सुर्खियों में रहे। इसमें एक वीडियो में कमलनाथ तेज़ बारिश के बीच चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए, वहीं एक अन्य वीडियो जो सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रोड शो करते नज़र आ रहे थे लेकिन शिवराज जिस सड़क पर रोड शो कर रहे थे उसके सूने होने के कारण यह वीडियो चर्चाओं में आ गया।
छिंदवाड़ा में महापौर पद के लिए मुकाबला भाजपा के अनंत धुर्वे और कांग्रेस के विक्रम आहके के बीच है। भाजपा ने यहाँ नगर निगम में अपर आयुक्त रहे अनंत धुर्वे पर अंतिम समय पर दांव खेला है जबकि विक्रम अहाके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का भरोसा बनकर उभरे हैं। सियासी पंडितों की मानें तो अनंत धुर्वे से भाजपा आदिवासी वोटबैंक साधने की जुगत में है जबकि विक्रम आहके कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की पसंद हैं। कमलनाथ का गढ़ होने के कारण भी भाजपा यहाँ पूरी ताकत झोंक रही है।