लोकतंत्र या मज़ाक: गंगा के बीच दिलाया संकल्प-जिसे CM चुनेंगे उसे ही समर्थन
सीहोर जिला पंचायत चुनाव के लिए सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की दिलाई शपथ, वीडियो वायरल
Ashok Chaturvedi
सीहोर (जोशहोश डेस्क) जिला पंचायत चुनाव में सत्ताधारी भाजपा पर धनबल और बाहुबल का आरोप लगातार लग रहे हैं। जीत के लिए साम दाम दंड भेद को चरितार्थ करता अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जिला पंचायत चुनाव के लिए सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की शपथ दिलाते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के साथ मज़ाक बताया है।
वीडियो में जो सदस्य नाव में बैठे दिखाई दे रहे हैं वह सीहोर जिला पंचायत के बीजेपी समर्थित सदस्य और नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर बताये जा रहे हैं। गंगा नदी में नाव में बैठे सभी लोग हाथों में गंगाजल लेकर संकल्प ले रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- भाजपा को अपने ही कार्यकर्ताओं पर विश्वास, नहीं है। मप्र सीहोर, जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर बीच गंगा जी में गंगाजल हाथ में लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन करने की कसम दिलवाई गई। चुने हुए जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से वोट भी नही कर सकते! ये कैसा लोकतंत्र है? या मज़ाक है?
वायरल वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है। वीडियो में नेताओं को गंगा मैया की संकल्प दिलाया जा जा रहा है कि, हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिसे भी जिला पंचायत चुनाव में नेता चुनेंगे उसका हम मन कर्म वचन से साथ देंगे। वीडियो में एक सदस्य सभी सदस्यों को गंगा मैया की सौगंध दिला पूरे 5 साल एक-दूसरे का सहयोग देने का भी संकल्प दिलाते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का हाल ही में संपन्न चुनाव बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर 5 वोट से जीता है। गोपाल सिंह इंजीनियर जिला पंचायत चुनाव से पहले ही काग्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। गोपाल इंजीनियर को 11 जिला पंचायत सदस्यों के वोट मिले वहीं कांग्रेस के शशांक सक्सेना को केवल 6 वोट ही हासिल हुए थे।
गोपाल इंजीनियर विधानसभा क्षेत्र आष्टा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमे वह पराजित हो गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले होने के कारण सीहोर जिले का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर सभी की नज़रें थीं। यही कारण था कि बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य जिले के तीनों विधायकों और सांसदों के साथ वीडियो कोच बस में सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।