नगर निगम कर्मचारी पहनेंगे अब ये यूनिफॉर्म, आदेश जारी
अब मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों के कर्मचारियों के लिए नीले रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अब मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों के कर्मचारियों के लिए नीले रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आशय का पत्र आज मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव डॉ अमिताभ अवस्थी ने जारी किया है।
इस पत्र के अनुसार अब समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड होगा। जिसमें पुरुष अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नेवी ब्लू पेंट एवं स्काई ब्लू शर्ट पहनना होगी। इसी तरह महिलाओं के लिए कई ब्लू साड़ी ब्लाउज या स्काई ब्लू कुर्ता और दुपट्टा पहनना अनिवार्य किया गया है। महिलाओं को नेवी ब्लू सलवार निर्धारित की गई है।
आदेश में नगरीय निकाय मंत्री के 24 नवंबर 2020 से एक पत्र को उद्धृत किया गया है। अमिताभ अवस्थी द्वारा जारी किए गए इस आदेश में सभी नगरीय निकायों को ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए ताकीद किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस आदेश के बाद एकमुश्त यूनिफॉर्म की खरीदी करने का रास्ता विभाग के लिए प्रशस्त हो जाएगा। अब विभागीय स्तर पर इस तरह की खरीदी एक साथ व्यापारियों से की जा सकेगी।